HNN/धर्मशाला
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी कांगड़ा आकाश राणा ने बताया कि मेपल इनोवेटिव सॉल्यूशंस, सुक्कड़ धर्मशाला द्वारा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के 15, फील्ड मोबिलाइजर के 8 व एजुकेशनल काउंसलर के 8 पद अधिसूचित किए गए हैं। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास रखी गई है।उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए आयु सीमा 24 से 45 वर्ष के बीच रखी गई है।
कंपनी द्वारा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को 12500 रूपये, फील्ड मोबिलाइजर को 10500 रूपये व एजुकेशनल काउंसलर को 14300 रूपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों व पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ 10 सितम्बर को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय धर्मशाला में सुबह 10ः30 बजे पहुंचकर उक्त कंपनी के समक्ष साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कापी व अनुभव प्रमाणपत्र (यदि हो) साथ लेकर आएं।
रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक आवेदकों को साक्षात्कार में भाग लेने से पूर्व ईईएमआईएस डॉट एचपी डॉट एनआईसी डॉट आईएन पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए उक्त वेबसाइट पर अपनी ई-मेल या मोबाइल नम्बर से लॉगइन करने के बाद अपने डैशबोर्ड में दिख रही मेपल इनोवेटिव सॉल्यूशंस की रिक्तियों के लिए आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के बाद ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9882530745 पर सम्पर्क किया जा सकता है।