लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप शुरू , 13 देशों के प्रतिभागी करेंगे हवा में करतब

Published ByHNN Desk Nahan Date Nov 16, 2024

Himachalnow/धर्मशाला 

धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप की शुरुआत

16 से 20 नवंबर तक आयोजित होने वाले पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप 2024 का शुभारंभ कांगड़ा जिले के नरवाना में हुआ । इस प्रतियोगिता में भारत सहित 13 देशों के 107 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें नेपाल, अमेरिका, मैक्सिको, चीन और फ्रांस जैसे देश शामिल हैं।

इस आयोजन का उद्देश्य न केवल साहसिक खेलों को बढ़ावा देना है, बल्कि स्थानीय पर्यटन और रोजगार को भी बढ़ावा देना है। नरवाना में पहली बार 2023 में इस प्रकार का आयोजन हुआ था, और अब दूसरे बार यह स्थल अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का गवाह बनेगा।

प्री वर्ल्ड कप की शुरुआत शनिवार को हवन यज्ञ के साथ हुई, जिसमें स्थानीय व्यवसायी राजविंद्र सिंह मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित थे। समापन पर विधायक सुधीर शर्मा मुख्यातिथि होंगे। इस प्रतियोगिता में पांच दिनों तक विभिन्न टास्क दिए जाएंगे, जो प्रतियोगियों की कौशलता को परखेंगे।

प्रतियोगिता से जिले में पर्यटन कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा, और स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। प्रतियोगिता के दौरान नरवाना के आकाश में मानव परिंदे उड़ते दिखाई देंगे, जो इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए पर्यटकों को आकर्षित करेंगे । नरवाना पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी मुनीष कपूर ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए 107 पायलटों ने पंजीकरण किया है ।

Join Whatsapp Group +91 6230473841