धर्मशाला
अश्विन नवरात्रों के पहले दिन उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कांगड़ा जिला स्थित प्रमुख शक्तिपीठ ब्रजेश्वरी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मेलों के दौरान सफाई, सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए।
सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत
डीसी ने बताया कि मंदिर परिसर और आसपास सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं और मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई गई है।
श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए कदम
मंदिर परिसर में जगह-जगह साइन बोर्ड लगाए गए हैं और लंगर की भी समुचित व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं की आवाजाही सुगम बनाने के लिए कांगड़ा बाईपास से तहसील चौक तक मुद्रिका बस सेवा शुरू की गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सौंदर्यीकरण और ठहराव की व्यवस्था
उपायुक्त ने कहा कि शक्तिपीठों के सौंदर्यीकरण और श्रद्धालुओं के ठहराव के लिए सरायों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभाग तालमेल बनाकर कार्य करें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





