लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

धर्मशाला खेल परिसर में अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित जिम का शुभारंभ , अन्य क्षेत्रों में भी होंगे खेल विकास कार्य

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

धर्मशाला

योग सत्र से खिलाड़ियों की एकाग्रता बढ़ेगी, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए विस्तार योजना के निर्देश


खेलों के लिए बेहतर आधारभूत ढांचा तैयार करने पर ज़ोर
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि कांगड़ा जिले में खेलकूद गतिविधियों के विस्तार और खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय सुविधाएं देने के लिए आधारभूत ढांचे को मज़बूत करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग को निर्देश दिए कि खेल परिसर के विस्तारीकरण के लिए समुचित योजना और बजट का प्रावधान शीघ्र तैयार किया जाए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group


धर्मशाला में आधुनिक जिम का शुभारंभ
बुधवार को धर्मशाला स्थित खेल परिसर में पुराने उपकरणों को हटाकर नई तकनीकों से युक्त अत्याधुनिक जिम का शुभारंभ उपायुक्त हेमराज बैरवा ने किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को इंडोर स्टेडियम के रखरखाव में कोई भी कोताही न बरतने के निर्देश दिए, ताकि खिलाड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।


अन्य उपखंडों में भी खेल सुविधाएं बेहतर होंगी
उपायुक्त ने बताया कि नुरपुर, जयसिंहपुर, नगरोटा बगवां, बैजनाथ और चंबी में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक कार्य शुरू किए जा रहे हैं। अधूरे स्टेडियम कार्यों को शीघ्र पूरा करने और उनके रखरखाव को पुख्ता करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए हैं।


देहरा में एकीकृत खेल परिसर की योजना पर काम जारी
देहरा में एकीकृत खेल परिसर की निर्माण योजना पर भी कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए आवश्यक प्रक्रियाएं शीघ्र शुरू की जाएं।


खिलाड़ियों की मानसिक एकाग्रता के लिए योग सत्र
उपायुक्त ने यह भी घोषणा की कि धर्मशाला खेल परिसर में नियमित योग सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिससे खिलाड़ियों की एकाग्रता और मानसिक मजबूती को बल मिल सके। इसके लिए युवा सेवाएं विभाग को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है।


खेल विभाग द्वारा जानकारी और स्वागत
इस अवसर पर जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी सन्नी कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए जिले में चल रही खेल गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में आईएएस प्रोबेशन डॉ. अंजलि सहित विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]