धर्मशाला
15 अप्रैल तक भेजें आवेदन, निर्धारित दस्तावेज़ों के साथ ही मान्य होंगे फार्म
सैनिक कल्याण विभाग ने किराए पर देने के लिए आमंत्रित किए आवेदन
उपनिदेशक सैनिक कल्याण कर्नल जी.एस. गुलेरिया ने प्रेस नोट जारी कर बताया है कि कांगड़ा जिले के धर्मशाला और पालमपुर स्थित सैनिक विश्राम गृह में कुछ दुकानों को किराए पर देने के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन दुकानों का आबंटन प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
भूतपूर्व सैनिकों और उनकी विधवाओं को मिलेगा पहला अवसर
उन्होंने स्पष्ट किया कि दुकानों के आवंटन में भूतपूर्व सैनिकों और उनकी विधवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। यदि निर्धारित समय तक सभी दुकानें नहीं भरती हैं, तो शेष दुकानें आम नागरिकों को भी आबंटित की जा सकती हैं।
15 अप्रैल 2025 तक भेजें आवेदन, ये दस्तावेज़ होंगे जरूरी
इच्छुक पात्र आवेदक 15 अप्रैल 2025 तक अपने आवेदन सादे कागज पर उपनिदेशक, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, धर्मशाला (कांगड़ा) को पंजीकृत डाक के माध्यम से भेज सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ निम्न दस्तावेज़ संलग्न करना अनिवार्य होगा:
- डिस्चार्ज बुक
- जिला सैनिक कल्याण विभाग द्वारा जारी पहचान पत्र
- हिमाचली स्थायी निवासी प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड की छायाप्रति
देरी से प्राप्त आवेदनों पर नहीं होगा विचार
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अंतिम तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा और दुकानों के आवंटन के संबंध में विभाग का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group