लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

धर्मशाला कार्निवाल में मैराथन समापन पर उपमुख्यमंत्री करेंगे पुरस्कार वितरण, 25 को राजेश धर्माणी रहेंगे मुख्य अतिथि

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 24 दिसंबर 2025 at 3:34 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

धर्मशाला कार्निवाल 2025 के तहत खेल, साहित्य और सांस्कृतिक आयोजनों की श्रृंखला जारी है, जिसमें मैराथन, लिटरेचर फेस्ट, सांस्कृतिक संध्या और जन-जागरूकता कार्यक्रम शामिल हैं।

धर्मशाला

25 दिसंबर को होगी धर्मशाला मैराथन, देश-विदेश से धावक होंगे शामिल
उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि धर्मशाला कार्निवाल 2025 के अंतर्गत 25 दिसंबर को धर्मशाला मैराथन का आयोजन किया जाएगा। मैराथन प्रातः 6:30 बजे साई स्टेडियम से आरंभ होकर सर्किट हाउस, चीलगाड़ी, कोतवाली बाजार, खनियारा, रक्कड़, दाड़ी होते हुए पुनः साई स्टेडियम में ही संपन्न होगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

समापन समारोह में उपमुख्यमंत्री करेंगे विजेताओं को सम्मानित
मैराथन के समापन समारोह में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 25 दिसंबर को प्रातः 10:30 बजे मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित करेंगे।

26 दिसंबर को कांगड़ा वैली लिटरेचर फेस्टिवल
उपायुक्त ने बताया कि 26 दिसंबर को राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के सभागार में कांगड़ा वैली कार्निवाल लिटरेचर फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा। इस दौरान साहित्यिक सत्रों के साथ रंगमंच, लोक संगीत, कविता पाठ और विचार-विमर्श जैसी गतिविधियां आयोजित होंगी।

27 को मिस एंड मिसेज कांगड़ा वैली कार्निवाल प्रतियोगिता
इसी क्रम में 27 दिसंबर को जिला परिषद हाल, कचहरी धर्मशाला में प्रातः 9:30 बजे से मिस एंड मिसेज कांगड़ा वैली कार्निवाल 2025 प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग की प्रतिभागी भाग ले सकेंगी।

28 दिसंबर को साइकिल राइड, चिट्टा मुक्त हिमाचल का संदेश
28 दिसंबर को जिला प्रशासन द्वारा धर्मशाला साइकिल राइड का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ चिट्टा मुक्त हिमाचल का संदेश देना है।

25 दिसंबर की सांस्कृतिक संध्या में नामी कलाकार देंगे प्रस्तुति
कार्निवाल के अंतर्गत 25 दिसंबर को सायं 5:00 बजे से विशेष सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसमें बॉलीवुड गायक अंकित तिवारी सहित नेहा दिक्षित, यूवी और राखी गौतम अपनी प्रस्तुतियां देंगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी होंगे।

एंटी-चिट्टा मुहिम के तहत जन-जागरूकता कार्यक्रम
उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार की एंटी-चिट्टा मुहिम के तहत कार्निवाल के दौरान फव्वारा चौक, गांधी चौक, कचहरी अड्डा और शीला चौक में सांस्कृतिक दलों द्वारा विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया जाएगा।

मनोरंजन के साथ सामाजिक जागरूकता का मंच
उपायुक्त ने कहा कि धर्मशाला कार्निवाल 2025 न केवल मनोरंजन और संस्कृति का उत्सव है, बल्कि यह सामाजिक जागरूकता और जन-भागीदारी का भी एक सशक्त मंच बनेगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]