HNN/ किन्नौर
दो साल बाद इस बार फिर से किन्नर कैलाश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। प्रशासन की ओर से प्रतिदिन 75 यात्रियों को जाने की अनुमति होगी, जिसका रजिस्ट्रेशन तांगलिंग में होगा। गौर रहे कि दो वर्ष किन्नौर प्रशासन ने यात्रा में हो रही अप्रिय घटनाओं के साथ कोरोना महामारी व कैलाश यात्रा मार्ग में अधिक बर्फबारी और ग्लेशियर अधिक होने से यात्रा बंद करने का फैसला लिया था। अब हालात समान्य होने के बाद इस वर्ष फिर से यात्रा शुरू करने का फैसला लिया है।
प्रशासन की ओर से आगामी 1 से 15 अगस्त तक यात्रा को बहाल किया जाएगा। यात्रा के दौरान तांगलिंग में सभी श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ मेडिकल जांच भी की जाएगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। इस बाबत जानकारी देते हुए एसडीएम कल्पा डा. मेजर शशांक गुप्ता ने बताया कि गणेश पार्क सहित गुफा में ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कर दिए जाएंगे, ताकि जरूरत पडऩे पर यात्रियों को ऑक्सीजन प्राप्त हो सके।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके अतिरिक्त यात्रा के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से पाबंद रहेगा, जिसकी चैकिंग यात्रा शुरू होने वाले स्थल तंगलिंग में ही की जाएगी। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान जिला पर्यटन संघ के 10 एवं होमगार्ड के पांच जवान तंगलिंग में तैनात रहेंगे, जबकि गणेश पार्क में पुलिस जवान अपनी सेवाएं देंगे, जो प्रशासन के दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करेंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group