दो साल बाद आज स्कूल पहुंचे तीसरी से सातवीं कक्षा के विद्यार्थी , अब से लगेंगी रेगुलर कक्षाएं

HNN / शिमला

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में दो साल बाद आज छोटी कक्षाओं यानी तीसरी से सातवीं के बच्चे स्कूल पहुंचे। प्रदेश सरकार ने भले ही स्कूलों को खोलने का फैसला ले लिया है, लेकिन अभिभावक कोरोना को लेकर अभी भी चिंता में है। वही , बीते कल शिक्षा विभाग ने स्कूलों के लिए एसओपी जारी कर दी थी। सर्दी-जुकाम वाले छात्रों को स्कूल आने पर पूरी तरह से मनाही है।

विद्यार्थियों की अधिक संख्या वाले स्कूलों में एक दिन छोड़कर या फिर सुबह-शाम के सत्र में कक्षाएं लगेंगी। माइक्रो प्लान के आधार पर कक्षाओं में विद्यार्थी बैठाए जाएंगे। स्कूल के गेट पर बच्चो का थर्मल स्क्रीनिंग से तापमान जांचा जाएगा। स्कूलों में सभी के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। तो वही , 15 नवंबर से पहली और दूसरी कक्षा के विद्यार्थी भी स्कूल आएंगे ।


Posted

in

,

by

Tags: