HNN / मंडी
जलशक्ति, बागवानी, राजस्व व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि 35 करोड़ रुपये की लागत से बरच्छबाड़ में प्री कोचिंग सैन्य अकादमी प्रदेश सरकार द्वारा खोली जा रही है जो कि लगभग दो महीनों में बनकर तैयार हो जाएगी। इसमें युवाओं को अधिकारी व सैनिक बनने का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे भारतीय सेना के तीनों अंगो में सेवा कर सकने हेतु अपने आप को निर्धारित मापदंडों को पूरा करने में सक्षम हो सकें।
उन्होंने बताया कि शीघ्र ही बरच्छबाड़ में नया बस स्टैंड बन कर तैयार हो जाएगा जिससे क्षेत्रवासी लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के कठिन दौर के बावजूद देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सशक्त नेतृत्व में विकास कार्यों की गति में थमने नहीं दी गई। उन्होंने लोगो से विकास कार्यों को गति देेने के लिए सहयोग देने को कहा।
महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के निचले क्षेत्रों के किसानों व बागवानों की आर्थिकी को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रदेश में एचपी शिवा प्रोजेक्ट की शुरूआत की गई है। इसके माध्यम से प्रदेश के सात जिलों में बागवानी से किसानों की आर्थिकी को बल प्रदान करने को लगभग 1850 करोड़ रूपये की धनराशि व्यय हो रही है। उन्होने कहा कि प्रदेश के निचले क्षेत्रों के लिए यह प्रोजेक्ट न केवल बागवानी के नए द्वार खोल रहा है बल्कि शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए घर बैठे स्वरोजगार का भी एक अहम जरिया साबित हो सकता है।