HNN/ मंडी
जिला मंडी में एक हादसा पेश आया है। यहां एक व्यक्ति दो मंजिला मकान से गिर गया, जिस कारण वह बुरी तरह जख्मी हुआ है। घायल व्यक्ति की पहचान 41 वर्षीय संसार चंद निवासी लडभड़ोल के रूप में हुई है।
घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे टांडा रेफर किया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। हादसे में उसके सिर और बाजू में चोटें आई हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के मुताबिक, संसार अपने घर की दूसरी मंजिल की छत पर टहल रहा था। अचानक पांव फिसलने से वह दूसरी मंजिल से नीचे सड़क पर गिर गया।
घायल को स्थानीय लोगों और परिजनों की ओर से उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लडभड़ोल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उसे 108 एंबुलेंस की मदद से टांडा अस्पताल रेफर कर दिया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





