HNN/ ऊना
पुलिस थाना ऊना के तहत अप्पर अरनियाला में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट में एक व्यक्ति लहूलुहान हुआ है, जिसका स्थानीय अस्पताल में मेडिकल व उपचार करवाया गया। वहीं पुलिस ने दोनों ओर से मिली शिकायत के आधार पर क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में अजीत सिंह निवासी अप्पर अरनियाला ने बताया कि वह अपने भाई प्ररमजीत के साथ घर के समीप स्थित गुरुद्वारे में खड़े थे। इसी दौरान तजेंद्र सिंह निवासी अप्पर अरनियाला अपनी कार लेकर आया और गुरुद्वारे के आंगन में रखी हमारी पानी की टंकी को अपनी कार बैक करते समय टक्कर मार दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जब तजेंद्र को पानी की टंकी को टक्कर मारने के बारे में पूछा, तो तजेंद्र, उसका पिता दर्शन व भाई सतू ने मुझसे व मेरे भाई प्ररमजीत से मारपीट करने लगे। इतने में सतू ने कोई कठोर चीज अजीत के सिर पर मार दी, जिससे उसके सिर से खून बहने लगा और वह लहूलुहान हो गया।
वहीं तजेंद्र सिंह ने बताया कि गाड़ी टंकी से टकराने के बाद गलती स्वीकार की, लेकिन अजीत व परमजीत ने मेरे व मेरे पिता के साथ मारपीट की। एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस मामला आईपीसी की धारा 341, 323 ,34 के तहत पुलिस थाना ऊना में दर्ज कर लिया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group