लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

दो दिवसीय एल्जन क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन

Ankita | 10 सितंबर 2023 at 8:19 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

पांवटा साहिब की सैन वाला टीम रही विजेता, मुख्य अतिथि विनोज शर्मा ने दी ट्रॉफी

HNN/ नाहन

एल्जन फार्मा कंपनी के क्लब के द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतर राज्य क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को समापन हुआ। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला के प्रमुख व्यवसाय और सामाजिक कार्यकर्ता विनोज शर्मा मौजूद रहे। चीफ गेस्ट का क्लब के सदस्यों और तमाम खिलाड़ियों के द्वारा जोरदार स्वागत भी किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

दो दिवसीय इस टूर्नामेंट में पांवटा साहिब की सैन वाला टीम विजेता रही जबकि कटोला क्रिकेट टीम रनर अप रही। विजेता रही टीम को विनोज शर्मा के द्वारा 15000 रुपए का नकद इनाम और ट्रॉफी भेंट की गई। जबकि रनर अप टीम को 7100 रुपए नकद और ट्रॉफी भेंट की गई।

बता दें कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट की मुख्य थीम नशे के खिलाफ अब खेलेगा युवा रही। क्लब के अध्यक्ष रोहित शर्मा पिंटू स्टार आदि के द्वारा सभी 31 टीमों के खिलाड़ियों का टूर्नामेंट में हिस्सा लेने को लेकर के आभार व्यक्त किया गया।

वहीं मुख्य अतिथि विनोज शर्मा ने विजेता टीम को बधाई दी और सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनका उत्साह वर्धन भी किया। विनोज शर्मा ने कहा कि नशा धीमा जहर होता है यह न केवल खुद के लिए बल्कि देश के लिए भी घातक साबित होता है। उन्होंने कहा युवाओं को अपना अधिकतर समय खेलों में और शिक्षा ग्रहण करने में व्यतीत करना चाहिए।

उन्होंने एल्जन फार्मा के क्लब की प्रशंसा करते हुए कहा कि शहरों में सभी टूर्नामेंट आयोजित करवाते हैं मगर ग्रामीण परिवेश में जिस प्रकार युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए क्लब के द्वारा यह टूर्नामेंट आयोजित करवाया गया वह प्रशंसा के काबिल है। उन्होंने कहा ग्रामीण स्तर पर भी खेलों को इसी तरह प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]