10 जुलाई को ददाहू आए स्वाडा-नडासी गांव के एक सेवानिवृत्त शिक्षक मदन लाल का शव शनिवार को श्री रेणुका जी झील में तैरता हुआ मिला। दो दिन से लापता शिक्षक की गुमशुदगी की शिकायत 11 जुलाई को परिजनों ने दर्ज करवाई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
श्री रेणुका जी
झील में मिला शव, मृतक की पहचान बेटे ने की
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शनिवार सुबह रेणुका झील के चिड़ियाघर के पास परिक्रमा मार्ग में एक शव तैरता दिखाई दिया, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी प्रियंका चौहान के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और शव को झील से बाहर निकाला। मृतक की पहचान उनके पुत्र राहुल शर्मा ने की, जिन्होंने पुष्टि की कि यह शव उनके पिता मदन लाल का ही है।
डूबने से मौत की आशंका, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में आशंका जताई है कि शिक्षक की मृत्यु डूबने से हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु के असल कारणों का खुलासा हो पाएगा। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
गुमशुदगी दर्ज के बाद भी नहीं मिला था सुराग
मदन लाल 10 जुलाई को ददाहू आए थे, लेकिन देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने 11 जुलाई को गुमशुदगी की शिकायत पुलिस थाना रेणुका जी में दर्ज करवाई थी। लगातार तलाश के बावजूद उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया था। अब शव मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group