देशभर में कोरोना संक्रमण अब पैर पसारने लगा है। पिछले 24 घंटे में कोविड के 3,688 नए मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक अब देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 18,684 हो गई है। भारत में कोविड के एक्टिव केस 0.04 फीसदी हैं।
शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 3377 मरीज मिले थे। इस लिहाज से देखा जाए तो कोविड के केसों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। देश में अब कोविड की रिकवरी रेट 98.74 फीसदी हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 2,755 लोगों ने कोविड से जंग जीत ली है। अब देश में कोरोना को हराने वाले कुल मरीजों का ग्राफ 4,25,33,377 तक जा पहुंचा है।
अगर कोविड-19 के डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो देश में यह दर 0.74 फीसदी हो गई है। वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.66 फीसदी हो गई है।