लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

देश का भविष्य युवा शक्ति पर निर्भर- नीरज नैय्यर 

Anjali | 18 फ़रवरी 2023 at 3:38 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

कुम्हारका में लोगों की समस्याओं का किया निपटारा 

HNN/ चंबा

जिला चंबा में विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि देश का भविष्य युवा शक्ति पर निर्भर है, और युवाओं को सभी की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए देश तथा प्रदेश को विकास के स्वर्णिम पथ पर आगे बढ़ाना होगा। नीरज नैय्यर आज चंबा विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुम्हारका में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

नैय्यर ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। नीरज नैय्यर ने कहा कि आज का युवा न केवल अपने भविष्य के प्रति गंभीर है अपितु देश व प्रदेश के हित के लिए कार्य करने को तत्पर भी हैं। नैय्यर ने कहा कि सुख-आश्रय योजना के अंतर्गत संस्थान में रहने वाले बच्चों की गुणात्मक शिक्षा का प्रावधान किया गया है ताकि उन्हें बेहतर कोचिंग, संदर्भ पुस्तकें अथवा कोचिंग सामग्री मिल सके।

उन्होंने स्कूल के बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रधानाचार्य और सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को बधाई दी। नैयर ने इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। खेलकूद, सांस्कृतिक व स्कूल में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया।

स्कूल के प्रधानाचार्य परीक्षित शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गये। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को 11 हजार रुपये देने की घोषणा की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]