जिला अध्यक्ष बोले- लोकसभा चुनाव में जनता लगाएगी बजट पर विश्वास की मोहर
HNN/नाहन
वीरवार को वित्त मंत्री द्वारा 2024-25 के लिए प्रस्तुत किए गया अंतरिम बजट देश और प्रदेश की दशा और दिशा निर्धारित करने वाला है। यह बयान आज प्रेस वार्ता के माध्यम से जिला सिरमौर भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता के द्वारा दिया गया है। विनय गुप्ता ने कहा कि देश का बजट बुनियादी ढांचे में नए प्राण फूंकने वाला है। उन्होंने कहा निश्चित ही यह बजट 2047 तक भारत देश को पूर्ण रूप से विकसित बनाने की ओर एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विनय गुप्ता ने कहा कि बजट महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ आम लोगों सहित युवाओं को नए अवसर प्रदान करेगा। गरीबों के उत्थान के साथ यह बजट देश के किसानों के तमाम हितों को सुरक्षा भी देगा। पूछे गए सवाल के जवाब में विनय गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि देश और प्रदेश के हर जिला में मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह बजट बुनियादी ढांचे के तहत सड़क निर्माण, नई रेल प्रोजेक्ट, नए हवाई अड्डे, साइंस और टेक्नोलॉजी के साथ-साथ वैज्ञानिक अनुसंधान के माध्यम से देश विश्व के मानचित्र पर न केवल स्वावलंबन की ओर, बल्कि देश की सुरक्षा में भी अहम साबित होगा। उन्होंने कहा कि अभी तो फिलहाल यह अंतरिम बजट है, मगर निश्चित ही जिस प्रकार पूर्व में रहे सांसद वीरेंद्र कश्यप और मौजूदा सांसद रहे सुरेश कश्यप ने सिरमौर के लिए रेलवे सहित नए हाईवे की रूपरेखा केंद्र सरकार के समक्ष रखी है निश्चित ही उसके परिणाम भी जल्द सकारात्मक नजर आएंगे।
विनय गुप्ता ने केंद्र द्वारा प्रायोजित विश्वकर्मा योजना, कौशल मिशन, गरीब कल्याण योजना, सूर्य उदय योजना तथा आशा-आंगनवाड़ी वर्कर को आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा देने आदि की योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया। विनय गुप्ता ने कहा कि इस बजट में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए 83 लाख सेल्फ ग्रुप के माध्यम से 9 करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
यानी बजट के प्रथम चरण में देश की 3 करोड़ महिलाएं लखपति बनेगी। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री के द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट आम लोगों को राहत देने वाला है। देश का हर वर्ग इस बजट को लेकर खुश है। उन्होंने कहा निश्चित ही आगामी लोकसभा चुनाव में देश और प्रदेश की जनता इस बजट पर अपने विश्वास की मोहर लगाएगी। उन्होंने कहा जनता एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार को सत्ता में देखने के लिए उत्सुकता से चुनाव का इंतजार कर रही है ।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





