नई दिल्ली
Paytm, PhonePe और Google Pay जैसे बड़े ऐप पर ट्रांजैक्शन फेल, किराना से लेकर मॉल तक पेमेंट में आई दिक्कत
12 अप्रैल को अचानक ठप हुआ UPI सिस्टम
शनिवार, 12 अप्रैल 2025 को पूरे देश में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सिस्टम अचानक ठप हो गया। इस कारण डिजिटल पेमेंट करने वाले लाखों यूजर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
Paytm, PhonePe, Google Pay यूजर्स सबसे ज्यादा प्रभावित
Paytm, PhonePe और Google Pay जैसे लोकप्रिय डिजिटल पेमेंट ऐप्स पर लगातार ट्रांजैक्शन फेल होने की शिकायतें आईं। लोग किराना स्टोर, रेस्टोरेंट, मॉल और अन्य जगहों पर पेमेंट नहीं कर पाए।
Downdetector वेबसाइट पर 1200 से ज्यादा शिकायतें दर्ज
Downdetector वेबसाइट पर दोपहर 12 बजे तक 1200 से अधिक यूजर्स ने UPI सेवा में रुकावट की रिपोर्ट दी। इनमें 66% यूजर्स ने पेमेंट फेल और 34% ने ट्रांसफर रुकने की समस्या बताई।
समस्या पूरे UPI नेटवर्क में रही
यह समस्या किसी एक बैंक या ऐप तक सीमित नहीं रही बल्कि पूरे UPI नेटवर्क पर असर पड़ा। देशभर में UPI से लेन-देन करने वाले लोग इस परेशानी से प्रभावित हुए।
NPCI की ओर से नहीं आया आधिकारिक बयान
फिलहाल नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से इस UPI डाउन की समस्या को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। यूजर्स उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही UPI सेवा सामान्य हो जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group