HNN/सोलन
जिला सोलन में दुर्गा पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के बच्चों के लिए स्टार गोजू रियु कराटे फेडरेशन द्वारा कराटे बेल्ट परीक्षा आयोजित की गई। फेडरेशन के संस्थापक व मुख्य तकनीकी निदेशक शिहान संजय ठाकुर द्वारा यह परीक्षा ली गई। जिसमें स्कूल के लगभग 216 छात्र व छात्राओं ने भाग लिया और येलो व ब्लू बेल्ट तक प्राप्त की।
फेडरेशन के संस्थापक ने बताया कि स्कूल में अन्य विषयों के समान ही कराटे खेल को भी बराबर अहमियत दी जाती है। उन्होंने बताया कि इन्हीं बच्चों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से 9-10 सितंबर को 17वीं इंटर स्कूल कराटे प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। वहीं स्कूल के प्रबंध निदेशक कंवर टिक्कम सिंह, स्कूल के प्रिंसिपल और सभी अध्यापकों ने सभी बच्चों को बेल्ट परीक्षा पास करने पर बधाई दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अंत में सभी बच्चों को बेल्ट व उसका प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर फेडरेशन के सीनियर कोच हितेंद्र पाल, सिमरन कौर, देवेंद्र कुमार और अन्य लोग उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





