Himachalnow / बिलासपुर
उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक की पहल से मिली राहत, जल्द मिलेगी इलेक्ट्रिक स्कूटी
जिला प्रशासन बिलासपुर ने श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के छडोल गांव की निवासी संतोष कुमारी के लिए आवागमन को सरल बनाने की एक सराहनीय पहल की है। 78 प्रतिशत लोकोमोटर दिव्यांगता से ग्रसित संतोष कुमारी को अपने घर तक सड़क न होने के कारण गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस समस्या को उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक के नेतृत्व में प्राथमिकता से हल किया गया, जिससे अब उनके लिए घर तक पहुंचना संभव हो सका है।
दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के तहत लिया गया निर्णय
डीसी बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 के तहत गठित जिला स्तरीय समिति में सबसे पहले संतोष कुमारी की समस्या को रखा गया। इसके बाद, संतोष कुमारी ने स्वयं उपायुक्त से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत करवाया।
इसके बाद, उपायुक्त ने 120 मीटर लंबी और 8 फुट चौड़ी सड़क के निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि स्वीकृत की और खंड विकास अधिकारी (BDO) को निर्देशित किया। पंचायत ने तेजी से निर्माण कार्य पूरा किया, जिससे अब संतोष कुमारी को निर्बाध आवागमन की सुविधा मिल गई है।
रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से पहुंची अपने घर
बिलासपुर महिला हॉस्टल में रह रही संतोष कुमारी सड़क निर्माण पूरा होने के बाद पहली बार अपने गांव के लिए रवाना हुईं। इससे पहले, उन्होंने उपायुक्त कार्यालय में डीसी बिलासपुर से मुलाकात की, जहां उपायुक्त ने उन्हें सम्मानित किया।
इसके बाद, रेड क्रॉस सोसाइटी की सहायता से उनके घर तक पहुंचाने की विशेष व्यवस्था की गई। इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी आर.सी. बंसल भी उपस्थित रहे।
जल्द मिलेगी इलेक्ट्रिक स्कूटी
उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने घोषणा की कि जल्द ही संतोष कुमारी को एक इलेक्ट्रिक स्कूटी भी प्रदान की जाएगी, जिससे उनका आवागमन और अधिक सुगम हो सकेगा।
संतोष कुमारी ने जताया आभार
संतोष कुमारी ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “उपायुक्त ने जो वादा किया था, उसे पूरा किया और अब मैं अपने घर तक बिना किसी बाधा के आ-जा सकती हूं। मैं इस मदद के लिए जिला प्रशासन का तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूं।”
बहुआयामी सहयोग से आत्मनिर्भर बनी संतोष
डीसी बिलासपुर ने बताया कि सड़क निर्माण के अतिरिक्त, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संतोष कुमारी को सामाजिक सुरक्षा पेंशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
इसके अलावा, बिलासपुर महिला छात्रावास में आवास की सुविधा दी गई, जिससे वे अपने भविष्य के लिए बेहतर तैयारी कर सकें। उन्होंने कंप्यूटर एप्लिकेशन में डिप्लोमा पूरा कर लिया है, जिससे उनके आत्मनिर्भर बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने कहा “जिला प्रशासन दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत है, ताकि हर दिव्यांगजन को गरिमा और सम्मान के साथ जीवन जीने का अवसर मिल सके।”
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group