HNN/धर्मशाला
दिवाली के अवसर पर धर्मशाला शहर में पटाखे बेचने के लिए एसडीएम संजीव कुमार ने विशेष स्थानों का चयन किया है। इसके लिए 28 अक्टूबर से पहले आवेदन करना आवश्यक है, इसके बाद किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
धर्मशाला के विभिन्न क्षेत्रों में पटाखे बेचने के लिए निर्धारित स्थान हैं: कचहरी अड्डा, डिपो बाजार, सिविल बाजार के लिए मिनी सचिवालय के मुख्य द्वार पर ग्राउंड फ्लोर पार्किंग; मैक्लोडगंज के लिए भागसूनाग रोड पर सब्जी मंडी का ओपन प्लेस; और दाड़ी के लिए दाड़ी मेला ग्राउंड। पटाखों की बिक्री सुबह 8 से रात 8 बजे तक होगी।
निर्धारित स्थानों के अलावा कहीं भी पटाखे बेचने की अनुमति नहीं होगी और नियमों की अवहेलना पर कार्रवाई की जाएगी। उपमंडल धर्मशाला के पंचायत क्षेत्रों में खुले स्थानों पर ही पटाखे बेचे जा सकते हैं।