लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

दभोटा में ऊर्जा मंत्री करेंगे जनमंच की अध्यक्षता, लोगों की शिकायतों का करेंगे निवारण

PRIYANKA THAKUR | Apr 30, 2022 at 12:59 pm

HNN / नालागढ़

नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दभोटा में 1 मई, 2022 को जनमंच का आयोजन किया जाएगा। जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी करेंगे। यह जानकारी जनमंच के आयोजन से संबंधित आयोजित समीक्षा  बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ महेन्द्र पाल गुर्जर ने दी।

उपमण्डलाधिकारी ने कहा कि जनमंच कार्यक्रम का आयोजन दभोटा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के मैदान में किया जाएगा। जनमंच कार्यक्रम में ग्राम पंचायत दभोटा के अतिरिक्त ग्राम पंचायत माजरा, प्लासीकलां, ढान्ग निहली, भाटिया, भोगपुर, नवांग्राम व रेडू उपरला पंचायतों के लोगों की शिकायतों का निवारण किया जाएगा।

बैठक में समस्त विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शीघ्र ही प्री-जनमंच गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को सरकार के माध्यम से संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिल सके और पात्र व्यक्तियों तक कल्याणकारी योजना का लाभ पहुंच सके। उन्होंने लोगों का आहवान किया कि वे प्री-जनमंच में भाग लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेना सुनिश्चित करें।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841