HNN / ऊना, वीरेंद्र बन्याल
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशु पालन विभाग मंत्री वीरेंद्र कंवर ने राजकीय माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, थानाकलां में कबड्डी खेल महाकुंभ के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। खेल महाकुंभ के समापन अवसर पर अपने संबांधन में ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि इस अनूठे आयोजन के माध्यम से क्षेत्र की ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को प्रतिभा निखारने के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी भारत वर्ष का नाम रोशन करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओं का खेलों के प्रति रूझान बढ़ाने तथा उनको खेल गतिविधियों के प्रति प्रोत्साहित करने के साथ-साथ फिट रहने के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से खेल महाकुंभ कार्यक्रम आरंभ किया गया है। कंवर ने कहा कि खेलों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से वर्तमान सरकार द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बड़े बहुउद्देशीय खेल मैदान निर्मित किए जा रहे हैं। यह मैदान जिम व पार्क की सुविधाओं से सुसज्जित भी होंगे। उन्होंने कहा कि इस खेल महाकुंभ के दौरान क्रिकेट, कबड्डी, बास्केटबाल, फुटबाल, वाॅलीबाल, कुश्ती व एथलैटिक्स जैसी स्पर्धाएं आयोजित की रही है।
उन्होंने कहा कि खेल महाकुभ में प्रदेश की 2100 टीमों के लगभग 1 लाख खिलाड़ी भाग ले रहे है। इन स्पर्धाओं के विजेताओं को 50 लाख रुपये के इनाम व ट्राफी भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया है। बंगाणा काॅलेज को उत्कृष्ट महाविद्यालय बनाया जा रहा है। कबड्डी सांसद खेल महाकुंभ में 38 टीमों ने भाग लिया जिसमें जूनियर वर्ग मे रावमापा, बंगाणा के साथ रावमापा, थानाकलां का मुकाबला हुआ। सीनियर वर्ग में थानाकला वर्सेस टक्का का मुकाबला हुआ जिसमें टक्का की टीम विजयी रही जबकि जूनियर वर्ग में रावमापा, थानाकला की टीम विजयी रही। मंत्री द्वारा इन्हें ट्रॉफी प्रदान करके सम्मानित यिका गया।