लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

त्योहारी सीजन के बाद भी सब्जियों के दामों में नहीं आई गिरावट, दाम छू रहे आसमान

Published BySAPNA THAKUR Date Nov 12, 2021

HNN/ धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश में लोगों की थाली से सब्जियां गायब होने लगी है। प्रदेश में हर सब्जी लगभग 45 से 50 रुपए प्रति किलो के भाव में बिक रही है। हालाँकि अभी त्योहारी सीजन भी खत्म हो गया है बावजूद इसके लगातार बढ़ रहे सब्जियों के दाम से आम आदमी के घर का बजट पूरी तरह डगमगा गया है।

प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम भले ही दस से पंद्रह रुपये प्रति लीटर तक कम हुए हों, लेकिन त्योहार के बाद भी सब्जियों के दामों में गिरावट नहीं हो सकी है। दीपावली के बाद भी आलू, टमाटर के साथ ही हरी सब्जियों के दाम सातवें आसान पर हैं। जिसके चलते लोगों को आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही हैं।

बता दें कि जिला में फ्रांसबीन 100-120, शिमला मिर्च 90-120, गाजर 45-60, मटर 140-160, फूलगोभी 60-70, बंद गोभी 40-50, टमाटर 65-80, हरी मिर्च 50-70, खीरा 45-60 और अदरक 60-80 रूपए किलो बिक रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हमने सोचा था कि त्योहार के बाद सब्जियों के दामों में कमी होगी।

लेकिन त्योहार निपटने के बाद भी सब्जियों के दामों में कोई राहत नहीं मिल सकी है। दीपावली के त्योहार के बाद दाम कम होने की उम्मीद थी लेकिन दाम जस के तस हैं।सब्जियों के दामों ने रसोई का बजट बिगाड़ कर रख दिया है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841