संगड़ाह अस्पताल लाए जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित किया
HNN/संगड़ाह
सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के गांव अरट के लायक राम शर्मा का तेंदुए से बकरी छुड़ाने के बाद हृदय गति रुकने से निधन हो गया। 62 वर्षीय लायक राम शर्मा अपनी बकरियां चराने के लिए साथ लगते जंगल गये थे, जहां उनकी 1 बकरी पर तेंदुए ने हमला कर दिया।
लायक राम शर्मा ने तेंदुआ से अपनी बकरी को छुड़ा लिया, मगर तब तक बकरी ने दम तोड़ दिया। इसी जद्दोजहद में लायक राम शर्मा की रास्ते में ही अचेत होकर गिर पड़े। ग्रामीण उन्हें संगड़ाह अस्पताल लाए तो मौजूद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
लायक राम पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष मेला राम शर्मा के चचेरे भाई है। अपने पीछे वह 2 पत्नियों, 2 पुत्र व 3 पुत्रियां छोड़ गए हैं। उनका इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला से हृदय रोग का इलाज चल रहा था, जहाँ उन्हें 1 स्टंट भी डाला था। बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों व भाजपा तथा कांग्रेस नेताओं ने उनके निधन पर गहरी संवेदना जताई।