लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

तेंदुए के साथ ही बढ़ता जा रहा भालूओं का आतंक

SAPNA THAKUR | 22 दिसंबर 2021 at 2:54 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ चंबा

हिमाचल प्रदेश में तेंदुओं के साथ ही भालुओं का आतंक भी दिन- प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। तेंदुए और भालू आए दिन लोगों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह से लहूलुहान कर रहे हैं जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इतना ही नहीं भालू और तेंदुए पालतू जानवरों को भी अपना शिकार बना रहे हैं।

बता दें कि प्रदेश के जिला चंबा में इन दिनों तेंदुए के साथ ही भालू के आतंक से लोग खौफजदा है। आए दिन सोशल मीडिया पर रिहायशी इलाकों में घूमते हुए भालूओं के वीडियोस दिखाई देते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है चंबा जनपद के होली में जहां भालू रिहायशी इलाके मे आ धमके।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

यहां निर्माणाधीन परियोजना की एडिट-5 में अचानक ही भालू आ गया तथा वहां काम कर रहे कर्मचारियों को अपनी जान बचाकर मौके से भागना पड़ा। तो वहीं, जिला में आए दिन भालू लोगों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह लहूलुहान कर रहे है। ऐसे में लोग डर के साए में जीने को मजबूर है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें