HNN/ नाहन
वी केयर स्पोर्ट्स, सोशल एंड कल्चरल सोसायटी ज़िला सिरमौर नाहन के द्वारा तीसरी सिरमौर प्रीमियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2022 का आयोजन किया जा रहा है। ये प्रतियोगिता दो दिन खेली जाएगी। इस प्रतियोगिता में नॉर्थ जॉन की लगभग 16 टीमें भाग ले रही हैं। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान की टीम को 7100 रूपए और ट्रॉफी व दस खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह, दूसरी स्थान की टीम को 5100 रुपए ट्रॉफी व दस खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह, तीसरे स्थान की टीम को स्मृति चिन्ह व चौथी टीम को भी स्मृति चिन्ह दिए जायेगें।
इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि आर एस पवार (रिटायर्ड कर्नल) और विशिष्ट अतिथि ओम लता कालरा विशेष तौर पर उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता का उद्धघाटन आर एस पवार ने किया। दोनों अतिथियों ने क्लब को प्रोत्साहन के लिए अपनी अपनी ऐच्छिक निधि से अनुदान दिया। ओम लता कालरा कोटखाई इलाके से 1963 में हिमाचल प्रदेश की प्रथम महिला वॉलीबॉल टीम की कप्तान रही और गवालियर में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया। इनकी इस उपलब्धि को मद्देनजर रखते हुए प्राउड ऑफ सिरमौर के खिताब से सम्मानित किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मुख्य अतिथि को भी क्लब की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पहले राउंड के मैचों में पीजी कॉलेज नाहन ने आंजभोज को तीन सेटों के मुकाबले में दो-एक से हराया। वी केयर बी टीम ने पीजी कॉलेज ए टीम को दो-एक से हराया, आईटीआई नाहन ने कोटला मोलर को हराया। अंतिम मुकाबला त्रिलोकपुर व हैड क्वार्टर चौपाल के बीच, आईटीआई नाहन व शिरगुल क्लब हरिपुरधार के बीच हुआ।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





