लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली काशवी अब करेगी आठवीं की पढ़ाई, हिमाचल हाईकोर्ट का आदेश

PRIYANKA THAKUR | 24 मार्च 2022 at 11:16 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / शिमला

अब हिमाचल प्रदेश के पालमपुर की रहने वाली काशवी जो तीसरी कक्षा की छात्रा है वह अब 8वीं कक्षा में बैठेगी। इस बारे में प्रदेश हाईकोर्ट ने निर्देश जारी कर दिए हैं। मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक और न्यायमूर्ति ज्योत्सना रेवाल दुआ की खंडपीठ ने काशवी के पिता संतोष कुमार की ओर से दायर याचिका पर यह आदेश पारित किया।

कोर्ट ने आदेश दिया कि यदि काशवी स्कूल में कक्षा आठ में छात्रा के रूप में अनंतिम प्रवेश लेती है तो उसकी समग्र प्रगति की निगरानी संबंधित स्कूल अधिकारियों की ओर से नियमित आधार पर की जाएगी। बता दे कि काशवी एक असाधारण और बौद्धिक रूप से बेहतर बच्ची है। उसे गूगल गर्ल के नाम से भी कहा जाता है। काशवी के पिता ने बताया कि 16 अक्तूबर, 2021 को जोनल अस्पताल धर्मशाला में उसका आईक्यू टेस्ट कराया। इसमें उसका आईक्यू 154 आंका गया था।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

डॉक्टर ने कहा कि वह असाधारण, बौद्धिक रूप से बहुत श्रेष्ठ व प्रतिभाशाली बच्ची है। काशवी के आईक्यू परीक्षा परिणाम के साथ उसके पिता ने राज्य के शिक्षा विभाग, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न पदाधिकारियों को पत्र भेजकर उसे कक्षा आठ में दाखिला लेने, कक्षा आठ की परीक्षा में बैठने की अनुमति देने का अनुरोध किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]