HNN/सोलन
हिमाचल के सबसे बडे़ गैर सरकारी मेले 20वें हिमाचल उत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या पहाड़ी गायक ठियोग से किशन वर्मा, बिलासुपर से सुरेश वर्मा, कुल्लू से दीपक जनदेवा , तनुजा चौहान और नीतिन कौशल के नाम रही। सभी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया।
तीसरी संध्या में सोलन के उपायुक्त मनमोहन सिंह मुख्यातिथी के तौर पर मौजूद रहे जबकि एसडीएम, रेवन्यू आफिसर और डीएसपी सोलन खास मेहमान के तौर पर शामिल हुए। इस अवसर पर डीसी मनमोहन शर्मा ने अपने संबोधन में युवा मंडल की प्रंशसा करते हुए कहा कि लगातार 20 साल से स्थानीय कलाकारों को मंच देने के उदेश्य से आयोजित हो रहा हिमाचल उत्सव आज सोलन की पहचान बन चुका है।
डायनामिक इंडिया युवा मंडल की ओर से संस्थापक गणों प्रधान पंकज सूद, उपप्रधान मुकेश शर्मा और महासचिव कीर्ती कौशल सचिव अंकुश सूद रजत थापा, विजय ठाकुर आदि ने मेहमानों का स्वागत किया और मेहमानों को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया।
तीसरी संध्या में स्कूली बच्चों की डांस प्रतियोेगिता भी खास आकर्षण रही। मंगलवार को सोलन के लगभग 16 स्कूलस के विभिन्न बच्चों ने पाश्चात्य शैली के डांस पेश कर खूब रंग जमाया। मुख्य तौर पर बीएल स्कूल, यूरोकिडस, बीएल शामती, गीता आर्दश विद्यालय, सोलन पब्लिक स्कूल, एमआए डीएवी और नटखट स्कूल आदि शामिल हैं। डासं प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में जानी मानी रंगकर्मी कुमारी सुनीता शर्मा और मिस हिमाचल सब टाईटल विनर शैरोन मल्ही शामिल थी। प्रतियोगिता के नतीजे रविवार को अंतिम सांस्कृतिक संध्या में घोषित किए जाऐंगे