HNN / चंबा
विधायक पवन नैय्यर ने ग्राम पंचायत उदयपुर के ढाम्पू गांव में लगभग 81 लाख रुपए से निर्मित डेढ किलोमीटर संपर्क सड़क के पेवर कार्य का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि संपर्क सड़क मार्ग के पेवर कार्य का लोकार्पण होने के पश्चात गांव ढाम्पु और चिकड़ियानी की जनता को सीधा लाभ मिलेगा।
इस दौरान विधायक पवन नैय्यर ने ढाम्पु नाले पर पुली के निर्माण हेतु 3 लाख तथा युवक मंडल तडोली को 25 हजार व क्रिकेट किट देने की घोषणा भी की। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र के विकासात्मक कार्यों को गत साढे 4 वर्षों में गति प्रदान की गई है। जिसके परिणाम स्वरूप क्षेत्र में व्यापक बदलाव हुआ है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों की सहभागिता भी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आम जनमानस के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, शगुन योजना, बेटी है अनमोल योजना जैसी महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में भी अवगत करवाया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





