लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

तालों के जंगल में सड़ी-गली अवस्था में मिले पेड़ से लटके युवक-युवती

PARUL | 16 जून 2024 at 12:05 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हत्या है या आत्महत्या जांच का विषय, फॉरेंसिक टीम करेगी बारीकी से जांच

HNN/नाहन

नाहन के रामाधौन रोड तालों के जंगल में पाइपलाइन के साथ पेड़ से लटके युवक युवती का शव बरामद हुए हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों शव काफी गली सड़ी अवस्था में है। युवक युवती के शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप भी मचा हुआ है। इस घटना की बाबत सेन की सैर पंचायत के प्रधान के द्वारा सदर थाना पुलिस को जानकारी दी गई थी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जानकारी मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंच चुका था। पुलिस को यह जानकारी 15 जून की देर शाम को मिली थी। मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला ने हरे रंग के कपड़े और युवक ने ग्रे रंग की पैंट धारीदार सफेद कमीज पहनी हुई थी। इस पूरी घटना की जानकारी सदर थाना के द्वारा जिला पुलिस कप्तान को दे दी गई है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। शवों को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा भी जा चुका है। पुलिस ने तफ्तीश को आगे बढ़ते हुए आसपास व साथ लगते राज्यों में गुमशुदगी के मामलों की बाबत भी जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।

उधर जिला पुलिस कप्तान रमन कुमार मीणा ने बताया कि दोनों शव काफी पुराने लग रहे हैं। इस पूरी घटना की बारीकी से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि हर पहलू को बारीकी से परखा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और शिनाख्त के बाद ही आगे की जानकारी दी जाएगी।

बरहाल पुलिस के सामने अब यह भी बड़ी चुनौती होगी कि दोनों युवक और युवती यहां पहुंचे कैसे थे। अब यदि दोनों किसी बाहर के राज्य के होते या दूर क्षेत्र के होते तो निश्चित ही इतनी दूर वह दोनों किसी न किसी वाहन से जरूर गए होंगे। सवाल तो यह भी उठना है कि कहीं ऐसा तो नहीं की दोनों की हत्या करने के बाद शवों को पेड़ से लटकाया गया होगा।

युवक और युवती दोनों किस जाति से ताल्लुक रखते हैं। मामला प्रेम प्रसंग का है या फिर कुछ और, यह सब अब जांच के पहलू हैं। अब यदि दोनों आसपास के ही क्षेत्र के होंगे तो निश्चित रूप से उन्हें यहां की जानकारी पता होगी। ऐसे में सवाल उठता है कि यदि दोनों बाहर के होते तो आत्महत्या करने के लिए और भी बहुत सी जगह थी केवल एक यही घना क्षेत्र क्यों.।

युवक की पेंट नीचे उतरी हुई है संभवत डेड बॉडी के गलने के बाद यह पेंट नीचे सरक गई होगी। दोनों ही शव काफी बुरी हालत में है। ऐसे में अब फोरेंसिक जांच ही खुलासा कर पाएगी कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]