पीएचसी बड़ोग में थे तैनात यूपी में हुई सड़क दुर्घटना के दौरान मौत
HNN News नाहन
बीते सोमवार को सुबह 7:00 बजे के आसपास यूपी में हुई सड़क दुर्घटना में डॉक्टर शुभम महाजन की मौत के बाद जिला सिरमौर के स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉक्टर शुभम महाजन बिलासपुर जिला के गांव शोल्डा के रहने वाले थे। वह जिला सिरमौर के बड़ग पीएचसी में अपनी सेवाएं दे रहे थे। डॉ शुभम की उम्र भी अभी 25 वर्ष के लगभग थी मगर लोगों की सेवा और अब अपनी ड्यूटी के प्रति उन्होंने कभी कोताही नहीं बरती।
यही नहीं कई बार में मरीजों को देखने के लिए पैदल ही उनके घर तक पहुंच जाते थे। यही वजह थी कि कम उम्र में भी उन्होंने अब काफी लोकप्रियता हासिल कर ली थी।
उनकी हुई मौत के बाद जिला मुख्यालय नाहन सीएमओ कार्यालय में शोक सभा का आयोजन हुआ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय पाठक कार्यक्रम अधिकारी डॉ अजय शर्मा डॉक्टर विनोद संगल डॉक्टर गगनदीप बीएमओ डॉ मनीषा डॉ उपासना प्रभारी चिकित्सा अधिकारी तथा अन्य कर्मचारियों सहित कर्मचारी नेता राजेश तोमर आदि ने भी उनके आकस्मिक हुए निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
सीएमओ डॉक्टर अजय पाठक ने बताया कि डॉ महाजन एक कर्मठ और अपने कार्य के प्रति डेडीकेट व्यक्ति थे। उन्होंने कहा कि उनके इस प्रकार अचानक चले जाने से चिकित्सा जग में काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि उनकी सेवाओं और कर्तव्य परायणता को हमेशा याद रखा जाएगा।
इस मौके पर समस्त कर्मचारियों व अधिकारियों के द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत की आत्मा की शांति और परिवार को दुख सहने की शक्ति के लिए भगवान से प्रार्थना भी की गई।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





