लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

डॉ. मनीष शर्मा को सौंपी गई फैकल्टी संगठन मेडिकल कॉलेज नाहन की कमान

Ankita | 16 दिसंबर 2023 at 4:27 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

डॉ. प्रवेश उपाध्यक्ष तो महासचिव की कमान डॉ. मनीष यादव को और…

HNN/ नाहन

डॉक्टर यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज नाहन की फैकल्टी संगठन के चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो गए हैं। शनिवार को संवैधानिक तरीके से हुए इन चुनावों एनेस्थीसियोलाॅजी विभाग के डॉ. मनीष शर्मा को फैकल्टी संगठन की कमान सौंपी गई है। वहीं चिकित्सा विभाग के डॉक्टर प्रवेश अग्रवाल को उपाध्यक्ष, सर्जरी विभाग के डॉक्टर मनीष यादव को महासचिव पद के लिए मनोनीत किया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

वहीं विकिरण आन्कोलॉजी विभाग के डॉक्टर मुकेश शर्मा को संयुक्त सचिव तथा फिजियोलॉजी विभाग की डॉक्टर अर्चना चौहान को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। फैकल्टी संगठन के सदस्यों को विभिन्न पदों के लिए सर्व समिति से भी चुना गया। जिसमें ऑटोनॉमी विभाग के डॉक्टर प्रतीक सिंह को प्रेस सचिव चुना गया है।

चुनाव संपन्न होने के बाद फैकल्टी संगठन कार्य समिति का भी गठन किया गया। जिसमें डॉक्टर दिनेश शर्मा, डॉक्टर नवीन गुप्ता, डॉक्टर संजीव वैद्य, डॉ. राकेश जयसवाल को शामिल किया गया है। इस दौरान संकाय सदस्यों की आम बैठक का भी आयोजन किया गया जिसमें अलग-अलग मुद्दों, शिकायतों आदि पर विस्तार से चर्चा भी की गई।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. मनीष ने बताया कि उनकी प्राथमिकता अन्य मेडिकल कॉलेज की तरह दी जाने वाली विंटर वेकेशन को नाहन मेडिकल कॉलेज में लागू करवाने की भी रहेगी। उन्होंने बताया कि विंटर वेकेशन को लेकर रोस्ट बनाने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय बायोमेट्रिक अटेंडेंस को लेकर के भारी परेशानी उठानी पड़ती है।

लिहाजा इसका समाधान भी प्रमुखता से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों के लिए ड्यूटी रूम में सुधार पार्किंग का समाधान तथा 24 घंटे कैंटीन सुविधा को लेकर समस्या का समाधान किया जाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। डॉ. मनीष ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के लिए अभी तक सरकारी आवास नहीं बनाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि सरकारी आवास ना होने के कारण डॉक्टर को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही संगठन के माध्यम से सरकारी रेजिडेंस की समस्या को लेकर मांग पत्र सोंपा जाएगा। वहीं नवगठित पदाधिकारी और कार्य समिति के सदस्यों को नई जिम्मेवारी के लिए शुभकामनाएं भी दी गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]