लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

डॉ. बिंदल की नियुक्ति से कांग्रेसियों में बौखलाहट- मनीष चौहान

Ankita | 24 अप्रैल 2023 at 10:09 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

चौहान बोले- भाजपा में पद नहीं अनुशासन को दी जाती है तवज्जो

HNN/ नाहन

डॉ. राजीव बिंदल की अध्यक्ष पद पर पुनः नियुक्ति के बाद प्रदेश कांग्रेस में बौखलाहट शुरू हो गई है। यह बात पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं मंडल महामंत्री मनीष चौहान ने प्रेस बयान जारी करते हुए दी। मनीष चौहान ने सीएम के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा में पद नहीं अनुशासन को प्राथमिकता दी जाती है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मनीष चौहान ने कहा कि डॉ. राजीव बिंदल पर जो आधारहीन आरोप लगाए गए थे उन सब में वह पाक साफ साबित हो चुके हैं। बावजूद इसके उन्होंने उसी समय पद को तवज्जो न देते हुए पार्टी के अनुशासन को प्राथमिकता दे नैतिकता के आधार पर खुद त्यागपत्र दिया था।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस भले ही विचारधाराओं की बात करती हो मगर नैतिकता और अनुशासन के मामले में कांग्रेस की परिभाषा तक नहीं जानती है। मनीष चौहान ने कहा कि भाजपा पहले अनुशासन को आगे रखती है और पीछे पद होता है। मनीष चौहान ने कहा कि कांग्रेस झूठ की गठरी सर पर रख कर घूम रही है और जनता उनसे किए गए वादों पर सवाल कर रही है।

उन्होंने कहा कि दूसरों पर आरोप लगाने से पहले अपने सर पर रखी झूठ की गठरी को संभाले कहीं ऐसा ना हो यह गठरी यदि सर से गिर गई तो जनता सत्ता का सुख भी छीन सकती है। मनीषा चौहान ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप का कार्यकाल पूरा हो चुका था। लिहाजा अनुशासनात्मक तौर पर उन्होंने पद से इस्तीफा दिया है।

मनीषा ने कहा कि सुरेश कश्यप के प्रदेश अध्यक्ष पद पर रहने का कार्यकाल संगठनात्मक तौर पर बेहतर साबित रहा है। यही नहीं मनीष चौहान ने कहा कि वर्ष 2024 में होने जा रहे संसदीय चुनाव में भाजपा चारों सीटों पर क्लीनस्वीप करेगी और केंद्र में फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी।

मनीष चौहान ने कहा कि प्रदेश में जब-जब भाजपा की सरकार रही है तब तब विकास के क्षेत्र में इतिहास लिखा गया है। उन्होंने कहा नाहन जैसे शहर में जहां दशकों तक पानी की समस्या ने लोगों को खून के आंसू रुलाए थे मगर आज ना केवल नाहन शहर बल्कि पूरे प्रदेश के हर घर में नल है और हर नल में जल है।

उन्होंने कहा प्रदेश की कांग्रेस सरकार हताश और निराश हो रही है खजाने खाली होने का उलाहना करते हुए नए संसाधन जुटाने की जगह हाय हाय कर रही है। मनीषा ने कहा कि दूसरों पर उंगली उठाने से पहले कांग्रेस जितनी भी गारंटीया देकर सत्ता में आई थी पहले उनका जवाब दें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]