लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

डेंटल पीजी डॉक्टरों के स्टाइपेंड में होगी बढ़ोतरी, मुख्यमंत्री ने दिए संकेत

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

मुख्यमंत्री सुक्खू ने डेंटल कॉलेज समारोह में की बड़ी घोषणा, बोले- हर वर्ग को मिलेगा सम्मान और अवसर

शिमला

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने डेंटल पीजी डॉक्टरों का स्टाइपेंड बढ़ाने पर विचार की बात कही है। उन्होंने कहा कि एमडी की तर्ज पर डेंटल डॉक्टरों को भी बेहतर स्टाइपेंड दिया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कॉलेज समारोह में भागीदारी

मुख्यमंत्री शुक्रवार को राजकीय डेंटल कॉलेज, शिमला में आयोजित इंटर कॉलेज समारोह ‘इरप्शन-2025’ में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने छात्र जीवन की यादों को साझा करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में बड़े सपने देखना स्वाभाविक है, लेकिन चुनौतियों के लिए तैयार रहना भी जरूरी है।

सामान्य परिवार से मुख्यमंत्री तक का सफर

मुख्यमंत्री ने बताया कि वे सरकारी स्कूल में पढ़े और साधारण परिवार से हैं। जब उन्होंने सरकार संभाली थी, तब प्रदेश पर 75 हजार करोड़ रुपये का कर्ज और कर्मचारियों की देनदारी 10 हजार करोड़ रुपये थी। ऐसे में सरकार ने ‘व्यवस्था परिवर्तन’ के संकल्प के साथ कार्य शुरू किया है।

शिक्षा व्यवस्था में सुधार के कदम

पूर्व सरकार के कुप्रबंधन के कारण हिमाचल वर्ष 2021 में शिक्षा गुणवत्ता में 21वें स्थान पर था। लेकिन वर्तमान सरकार ने एक हजार स्कूलों के विलय के साथ गुणवत्ता सुधार की दिशा में कदम उठाए। अब प्रदेश 5वें स्थान पर पहुंच चुका है। सरकार का लक्ष्य इसे देश में पहले स्थान पर लाना है।

डेंटल पीजी डॉक्टरों के लिए बड़ी घोषणा

मुख्यमंत्री ने बताया कि एमडी डॉक्टरों का स्टाइपेंड पहले ही 60 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपये किया जा चुका है। अब डेंटल पीजी डॉक्टरों का स्टाइपेंड भी इसी तर्ज पर बढ़ाने की दिशा में विचार किया जा रहा है, जिससे चिकित्सा शिक्षा को और सशक्त किया जा सके।

आर्थिक अनुशासन पर जोर

मुख्यमंत्री ने पिछली सरकार पर संसाधनों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार हर पैसे की बचत कर विकास को प्राथमिकता दे रही है।

सांस्कृतिक प्रतिभा को प्रोत्साहन

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को व्यक्तित्व विकास का अवसर देते हैं। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार ने अनाथ बच्चों को ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ का दर्जा देकर एक संवेदनशील उदाहरण प्रस्तुत किया है।

मुख्यमंत्री की सौगात

कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री ने 5 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर विधायक हरीश जनारथा, कॉलेज प्राचार्य डॉ. आशु भारती, स्टाफ व छात्र उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]