बच्चों की परीक्षाएं सर पर, देर रात तक चल रही शादियों की पार्टियां, 10 बजे के बाद भी चल रहे डीजे
HNN/ नाहन
बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर जहां सिरमौर जिला प्रशासन के द्वारा ध्वनि प्रदूषण को लेकर सख्त आदेश जारी किए गए थे। बावजूद इसके जिला की कानून व्यवस्था ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण लगा पाने में नाकाम साबित हो रही है। गौरतलब हो कि इन दिनों शादियों का सीजन चल हुआ है। ऐसे में शादियों में बज रहे डीजे रात को 10:00 बजे के बाद भी बजे रहते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इससे भी ज्यादा दिक्कत उन छात्रों को हो रही है जिनके घर खेल मैदान के आसपास है। खेल मैदानों में क्रिकेट आदि खेलों के मैचो के दौरान आवश्यकता से भी अधिक डेसिबल में कमेंट्री आदि की जाती है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में आधी रात और सुबह 4:00 बजे भी शादी में बेंड-बाजे बजना शुरू हो जाते हैं। ऐसे में छात्रों का बोर्ड की परीक्षाओं के लिए तैयारी करना मुश्किल हो गया है।
छात्रों के अभिभावक मास्टर दीपचंद, हरिदत्त, देवी राम शास्त्री आदि का कहना है कि शादी-ब्याह अन्य समारोह में बजाया जाने वाला डीजे आवश्यकता से भी अधिक ध्वनि के साथ बजाया जा रहा है। उनका कहना है कि इससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है।
बीमार बुजुर्गों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हैरानी तो इस बात की है कि मेडिकल कॉलेज के आसपास के क्षेत्र में ना वाहनों के हॉर्न पर प्रतिबंध है और ना समारोह में बजाने वाले डीजे पर प्रतिबंध है। लोगों का कहना है कि प्रशासन ध्वनि प्रदूषण फैलाने के वालों खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाए।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





