लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

डीसीए तथा पीजीडीसीए के लिए आवेदन प्रक्रिया आरम्भ

SAPNA THAKUR | 30 मार्च 2022 at 12:13 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ सोलन

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा डीसीए तथा पीजीडीसीए पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो गई है। यह जानकारी यहां हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम सोलन की जिला समन्वयक रशमी बंसल ने दी। रशमी बंसल ने कहा कि इन पाठ्यक्रमों में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई, 2022 है। डीसीए के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं तथा पीजीडीसीए के लिए स्नातक होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार का हिमाचली होना अनिवार्य है।

उम्मीदवार हिमाचल के किसी भी जिला का निवासी हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह पाठ्यक्रम हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टैक्नॉलोजी (एनआईईएलआईटी) के माध्यम से बरटैक्स संस्थान, समीप डिग्री कॉलेज, राजगढ़ रोड, सोलन में करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन पाठ्यक्रमों में छात्रों को टेली, डेस्कटॉप पब्लिशिंग, फोटोशॉप, कोरल ड्रा, वेब डिजाइनिंग के साथ-साथ कम्प्यूटर लेगवेजिज़ का ज्ञान भी दिया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

रश्मी बंसल ने कहा कि पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले छात्रों को प्रतिदिन हिन्दी तथा अंग्रेजी की टाइपिंग का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। छात्रों को प्रतियोगिता की दृष्टि से कम्प्यूटर का बोध भी करवाया जाएगा। पाठ्यक्रम उत्तीर्ण करने के उपरांत डीसीए करने वाले उम्मीदवारों को 12 हजार रुपये तथा पीजीडीसीए करने वाले उम्मीदवारों को 18 हजार रुपये रिफंड भी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार 01972-229505 पर संपर्क कर सकते हैं।

📢 लेटेस्ट न्यूज़

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]