HNN/मंडी
जिला मंडी में लडभड़ोल क्षेत्र के जमथला बस अड्डा के पास एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां एक बोलेरो गाड़ी सड़क का डंगा धंसने से खाई में गिर गई। हादसे में चालक सहित दो लोग घायल हुए हैं। घायलों की पहचान चालक पवन कुमार जमथला और उसके चाचा ब्रह्मदास के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पवन कुमार जमथला में अपने चाचा ब्रह्मदास के साथ घर के कार्य को देखने आए थे। इस दौरान जब वह यहां से लौटे तो जमथला बस स्टैंड में डंगा धंसने की वजह से गाड़ी 150 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चालक और उसके चाचा घायल हो गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हादसे की खबर लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लडभड़ोल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद नागरिक अस्पताल पालमपुर रेफर कर दिया गया है। चौकी प्रभारी लडभड़ोल अनिल कटोच ने मामले की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group