गगरेट
गगरेट व हरोली पुलिस की संयुक्त टीम ने साढ़े चार बजे दी दबिश, हाथ कुछ नहीं लगा
गुगलैहड़ में स्थित ठाकुर स्टोन क्रशर विवाद मामले में गुरुवार सुबह अमरीश राणा व उसके साथियों के घरों में गगरेट व हरोली पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
क्रशर कर्मचारियों के साथ मारपीट व मशीनरी में नुकसान पहुंचाने के मामले में अमरीश राणा का नाम सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने साढ़े चार बजे सुबह गुप्त रूप से यह आपरेशन अंजाम दिया, लेकिन इस दौरान न तो अमरीश राणा घर में मिला और न ही उसका कोई अन्य साथी।
मामला बना हाई प्रोफाइल, सरकार की भी नजर
सूत्रों के अनुसार, सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है। यही वजह रही कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्रशर मालिकों की शिकायत पर मामला दर्ज किया और फिर गुप्त ऑपरेशन के तहत रेड को अंजाम दिया।
गुप्त रखा गया था ऑपरेशन
बताया जा रहा है कि रेड की भनक किसी को भी नहीं थी। जिला के उच्च अधिकारी पूरे समय इस ऑपरेशन पर नजर रखे हुए थे। हालांकि पुलिस को किसी भी स्थान से आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है।
ASP ने दी जानकारी
एएसपी संजीव भाटिया ने पुष्टि करते हुए बताया कि अमरीश राणा व उसके साथियों के घरों में छापेमारी की गई है, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है। ठाकुर स्टोन क्रशर से संबंधित मामले की जांच अब भी जारी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group