शिमला
ढली थाना क्षेत्र में जेसीबी खाई में गिरी, हादसे में दो की मौत
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और दो लोग घायल हैं। हादसा ढली थाना क्षेत्र के ज्वाला माता मंदिर के पास हुआ, जहां एक जेसीबी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में दो लोगों को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उनकी मौत हो गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हादसे की जानकारी और स्थिति
बताया जा रहा है कि जेसीबी चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण जेसीबी सड़क से लुढ़ककर खाई में जा गिरी। हादसे के समय वाहन में कुल चार लोग सवार थे। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से आईजीएमसी शिमला भेजा गया।
मृतकों की पहचान और घायलों का इलाज जारी
जेसीबी ऑपरेटर सुखदेव राणा उर्फ बंटी और हरिनाम नेगी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अन्य दो घायलों, चरणजीत सिंह और नीरज, का इलाज अभी चल रहा है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है और विस्तृत जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group