HNN/ काँगड़ा
जिला कांगड़ा की विकास खंड इंदौरा के तहत पड़ते रेलवे स्टेशन कंदरोड़ी के समीप एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। वही रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की और युवक के शत-विशत शव को कब्जे में लिया। जानकारी अनुसार निजी कंपनी में कार्यरत भपू निवासी लक्की समाल पुत्र गणेश राज अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया।
हादसा इतना भयानक था कि युवक के शव के टुकड़े-टुकड़े हो गए। वही सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नूरपुर पहुंचाया। पुलिस चौकी कंदरोड़ी प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841