लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ट्रहाई के लिए उचित मूल्य की दुकान की शाखा स्वीकृत

Published BySAPNA THAKUR Date Apr 30, 2022

HNN/ शिमला

मशोबरा ब्लाॅक की पीरन पंचायत के ट्रहाई में उचित मूल्य की दुकान की शाखा स्वीकृत करने के लिए जिला भाजपा सदस्य प्रीतम सिंह ठाकुर, उप प्रधान संदीप मेहता, राजेश ठाकुर, सुरेश ठाकुर, प्रदीप ब्रागटा सहित ट्रहाई के अनेक लोगों ने डीसी आदित्य नेगी तथा जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक पूर्ण चंद ठाकुर का आभार व्यक्त किया गया है। हालांकि, विभाग द्वारा धाली बागड़ा के लिए उचित मूल्य की दुकान स्वीकृत नहीं की गई है।

बता दें कि बीते माह डिपो स्वीकृत न होने बारे मुद्दा विभिन्न अखबारों में प्रभावी ढंग से प्रकाशित किया गया था उसके उपरांत प्रशासन व विभाग हरकत में आया और ट्रहाई में उचित मूल्य की शाखा खोलने बारे कार्यवाही अमल में लाई गई। जिला भाजपा सदस्य प्रीतम ठाकुर और पंचायत उप प्रधान संदीप मेहता सहित अनेक लोगों द्वारा प्रिंट मिडिया का आभार व्यक्त किया गया है। संदीप मेहता का कहना है कि ट्रहाई में उचित मूल्य की दुकान की शाखा खोलने के लिए विभाग के साथ एक वर्ष से मुद्दा उठाया गया था यहां तक की खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री से भी इस बारे भेंट की गई थी पंरतु किसी भी स्तर पर उनकी सुनवाई नहीं हुई थी।

डीएफएससी शिमला ने बताया कि सहकारी सभा पीरन को उचित मूल्य की नई शाखा खोलने के लिए चार हजार प्रतिभूति राशि जमा करने के आदेश दिए गए है। उसके उपरांत करीब एक सौ राशन कार्ड धारकों को घरद्वार पर राशन मिलेगा। दरअसल, ट्रहाई व धाली बागड़ा के लोग सरकारी डिपो से सामान लाने के लिए बीते करीब पांच दशकों से पंचायत मुख्यालय पीरन आते हैं।

इस पंचायत के चार वार्ड के लोग करीब 6 से दस किलोमीटर का सफर तय करके डिपो में राशन लेने आते हैं और लोगों का पूरा दिन इस कार्य के लिए लग जाता है। अनेको बार सामान पूरा न होने पर लोगों को दो-दो बार भी चक्कर लग जाते हैं। इस डिपो का संचालन सहकारी सभा द्वारा किया जा रहा है। डिपो होल्डर पीरन उधम सिंह ठाकुर ने बताया है कि सहकारी सभा के पास वर्तमान में 395 राशन कार्ड बने हैं जिनमें से ट्रहाई गांव के 94 है। उन्होने बताया कि शीघ्र ही प्रतिभूति राशि जमा कर दी जाएगी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841