टोक्यो पैरालंपिक – रजत पदक विजेता निषाद पहुंचे घर, ढोल नगाड़ों के साथ हुआ स्वागत

HNN / ऊना

टोक्यो पैरालंपिक में देश को रजत पदक दिलाने वाले हिमाचल के पैरा एथलीट निषाद कुमार अपने घर पहुंच गए हैं। जिला ऊना के अंब उपमंडल में पहुंचने पर उनका ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। परिजनों से मिलकर निषाद के आंसू छलक पड़े।

 निषाद के घर आने पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। बधाइयां देने वालों का उनके गांव में तांता लगा हुआ है। घर वापसी से पहले निषाद कुमार को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा सम्मानित भी किया गया। गौरतलब हो कि निषाद ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में पुरुषों की ऊंची कूद टी-47 श्रेणी में 2.06 मीटर की छलांग लगाकर देश के साथ प्रदेश का नाम भी रोशन किया और भारत की झोली में रजत पदक डाला।


Posted

in

,

by

Tags: