Himachalnow/बिलासपुर
भारत बुकिंग हॉलीडेज प्राइवेट लिमिटेड मनाली की ओर से टेलीसेल्स एग्जीक्यूटिव के 20 पदों के लिए 16 नवंबर 2024 को जिला रोजगार कार्यालय, बिलासपुर में सुबह 11:00 बजे से कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता जमा दो अथवा ग्रेजुएशन निर्धारित है। चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन 12,000 रुपये के साथ इंसेंटिव भी दिया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी बिलासपुर राजेश मेहता ने बताया कि यह उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है, जो टेलीसेल्स क्षेत्र में अपना करिअर बनाना चाहते हैं। कंपनी के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को एक प्रगतिशील कार्य वातावरण के साथ-साथ उत्कृष्ट प्रोत्साहन योजनाओं का भी लाभ मिलेगा।
इच्छुक 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के पुरुष एवं महिला उम्मीदवार सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित 16 नवंबर 2024 को जिला रोजगार कार्यालय, बिलासपुर में पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है और उनका रोजगार कार्यालय में पंजीकरण भी होना चाहिए।अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार 89885-06005 पर संपर्क कर सकते हैं।