HNN / धर्मशाला
बीसीसीआई ने महिला टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई। इसमें हिमाचल की रेणुका और हरलीन को जगह मिली है। दोनों खिलाड़ी 12 फरवरी 2023 को कैपटाउन में पाकिस्तान के साथ विश्वकप का पहला मुकाबला खेलेंगी।
इसके अलावा साउथ अफ्रीका में जनवरी में होने वाली ट्राई सीरीज के लिए रेणुका सिंह ठाकुर और हरलीन दयोल के अलावा हिमाचल की विकेटकीपर सुषमा वर्मा को भी भारतीय टीम में जगह मिली है। यह तीनों खिलाड़ी 19 जनवरी को साउथ अफ्रीका के साथ अपना मैच खेलेंगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वहीं, हिमाचल टीम की कप्तान हरलीन दयोल को दिसंबर 2022 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज में टीम में जगह मिली थी। वहीं सुषमा वर्मा पूर्व में भारतीय महिला टीम का हिस्सा रही हैं और उन्होंने 2016 में भारत में हुए टी-20 विश्व कप खेला था। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ विश्वकप में हिमाचल की दो खिलाड़ियों हरलीन दयोल और रेणुका सिंह ठाकुर का चयन होना प्रदेश के लिए गौरव की बात है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





