लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

टी-20 / धर्मशाला में फिर गूंजेगा क्रिकेट का जोश, 14 दिसंबर को भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 मुकाबला

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / धर्मशाला

पौने दो साल बाद अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी को तैयार एचपीसीए स्टेडियम, फैंस में दिखा उत्साह

दिसंबर की सर्दियों में क्रिकेट का रोमांच
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 14 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मई में खत्म हुए आईपीएल के बाद अब दिसंबर में फैंस को एक बार फिर रोमांचक अंतरराष्ट्रीय मुकाबला देखने को मिलेगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पौने दो साल बाद अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी
मार्च 2024 में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए टेस्ट मैच के बाद एचपीसीए स्टेडियम को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करने का अवसर मिला है। इससे पहले यहां कई बड़े मुकाबले हो चुके हैं, लेकिन यह मौका धर्मशाला के लिए विशेष होगा क्योंकि दिसंबर की ठंडी हवाओं के बीच स्टेडियम एक बार फिर क्रिकेट के रंग में रंगेगा।

धर्मशाला की टी-20 मेजबानी का इतिहास
धर्मशाला स्टेडियम अब तक 11 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों की मेजबानी कर चुका है। इनमें से एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। दक्षिण अफ्रीका यहां तीन बार आ चुकी है, जिसमें 2015 में खेले गए टी-20 मैच में उसने भारत को सात विकेट से हराया था। अब वह चौथी बार इस मैदान पर खेलने उतरेगी।

शेड्यूल जल्द होगा जारी
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन अरुण धूमल ने जानकारी दी है कि जल्द ही इस टी-20 मुकाबले का विस्तृत शेड्यूल जारी किया जाएगा। क्रिकेट फैंस के बीच इस मैच को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। टिकटों की बिक्री और अन्य तैयारियों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]