लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

टीम इंडिया ने लगाई ‘क्लीन स्वीप’ की हैट्रिक, श्रीलंका को तीसरे टी-20 में दी 6 विकेट से मात

PRIYANKA THAKUR | Feb 28, 2022 at 6:37 am

HNN / धर्मशाला

जीत के रथ पर सवार टीम इंडिया ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एक और सीरीज मे क्लीन स्वीप कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में भी हराकर 3-0 से सूपड़ा साफ कर लिया। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में यह भारत की लगातार 12वीं जीत है।

धर्मशाला में रविवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने मोहम्मद सिराज और आवेश खान के जबरदस्त स्पैल के दम पर श्रीलंका को सिर्फ 146 रनों पर रोक दिया। फिर श्रेयस अय्यर के बल्ले से इस सीरीज में निकले लगातार तीसरे अर्धशतक के दम पर टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत अपने नाम की।

भारत को जीत दिलाने वाले श्रेयस अय्यर को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड दिया गया। बता दे कि श्रेयस ने तीन मैचों की द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। श्रेयस से पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था। उन्होंने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में तीन मैचों में 199 रन बनाए थे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841