HNN / ऊना, वीरेंद्र बन्याल
उप तहसील जोल के अंतर्गत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलमेहडा में स्वास्थ्य विभाग टीम बंगाणा द्वारा कोरोनारोधी (कोवैक्सीन) टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 15 से 18 वर्ष की आयु के 126 छात्राओं को टीका लगाया गया। टीकाकरण को लेकर छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिला। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग बंगाणा के डॉ० चेतन मोदगिल व स्वास्थ्य पर्यवेक्षक तिलक राज सैणी ने कैंप का निरीक्षण किया।
वहीं कैंप के दौरान डॉ चेतन मोदगिल ने बताया कि 15 से 18 साल तक के बच्चों को सिर्फ कोवैक्सीन की डोज ही दी जा रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों को कोवैक्सीन लगवाने के बाद न तो पेरासिटामोल लेने की जरूरत है और न ही किसी तरह के पेनकिलर की जरूरत है।