सितंबर माह की इस तारीख को होगा अभ्यास
HNN News धर्मशाला
1 सितंबर 2024: टांडा फील्ड फायरिंग रेंज में सेना द्वारा 2 व 3 सितंबर को फायरिंग का अभ्यास किया जाएगा। सहायक आयुक्त सुभाष गौतम ने बताया कि यह अभ्यास प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने ग्राम पंचायत कोहाला, कच्छयारी, खोली, घुरकड़ी के लोगों से इस दौरान फायरिंग रेंज में स्वयं न जाने तथा मवेशियों को भी न भेजने की अपील की है, जिससे किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि से बचा जा सके।
सहायक आयुक्त ने कहा कि सेना का यह अभ्यास राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए आवश्यक है और हमें इसका पूरा सहयोग करना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया है कि वे इस दौरान सावधानी बरतें और फायरिंग रेंज के आसपास न जाएं।
इससे पहले भी सेना द्वारा टांडा फील्ड फायरिंग रेंज में फायरिंग का अभ्यास किया जा चुका है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि यह अभ्यास सेना की तैयारी के लिए आवश्यक है और इससे सेना की क्षमता में वृद्धि होती है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





