HNN / हमीरपुर
जेओए आईटी पेपर लीक मामले में विजिलेंस की विशेष जांच टीम हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है। इस मामले में विशेष जांच टीम ने दो और बड़ी गिरफ्तारियां की है। इसमें चयन आयोग की वरिष्ठ सहायक आरोपी उमा आजाद के बड़े बेटे नितिन आजाद और दलाल संजीव कुमार के छोटे भाई शशिपाल को टीम ने हिरासत में लिया।
इन्हें बीते कल अदालत में पेश किया गया। जहां उमा, नितिन और शशिपाल को 2 जनवरी तक पुलिस हिरासत और संजीव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वही , विजिलेंस उमा और संजीव से पूछताछ के दौरान पैसे देकर भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले कुछ अन्य अभ्यर्थियों के ठिकाने का पता लगाने में भी कामयाब हुई है।
अभी मामले में और भी कई आरोपी पकड़ में आएंगे। आरोपियों की शिनाख्त पर विजिलेंस ने एक महिला और पुरुष अभ्यर्थी के घर पर दबिश दी। जहां से पूर्व में हुईं भर्ती परीक्षाओं के प्रश्नपत्र बरामद किए गए। अब तक इस मामले में आठ आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।