बिलासपुर
एम्प्लॉयमेंट ऑफिस और एशियन सीमेंट कैरियर्स द्वारा रोजगार का अवसर, चयनित उम्मीदवारों को मिलेगा 10 से 35 हजार तक मासिक वेतन
जिला रोजगार अधिकारी राजेश मैहता ने जानकारी दी है कि एशियन सीमेंट कैरियर्स, बिलासपुर द्वारा जूनियर अकाउंटेंट के 4 और सोशल मीडिया मैनेजर के 3 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। यह इंटरव्यू 8 मई, 2025 को प्रातः 10:30 बजे प्लॉट नंबर 03, इंडस्ट्रियल एरिया, बिलासपुर में आयोजित होगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव आवश्यक
जूनियर अकाउंटेंट पद के लिए उम्मीदवार का बी.कॉम उत्तीर्ण होना जरूरी है और साथ ही टैली या अकाउंट्स डिप्लोमा होना अनिवार्य है। वहीं सोशल मीडिया मैनेजर पद के लिए डिजिटल मार्केटिंग और सोशल मीडिया संचालन का अनुभव होना चाहिए। इन पदों के लिए वेतनमान ₹10,000 से ₹35,000 और ₹5,000 से ₹15,000 प्रतिमाह के बीच निर्धारित किया गया है।
साक्षात्कार में ये दस्तावेज लाना अनिवार्य
पुरुष और महिला दोनों वर्गों के इच्छुक अभ्यर्थी 8 मई को सभी अनिवार्य शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज़ फोटो और बायोडाटा के साथ इंटरव्यू स्थल पर समय पर पहुंचें। रोजगार कार्यालय में पंजीकरण अनिवार्य है, और सभी उम्मीदवारों को ईएमआईएस पोर्टल पर आवेदन करना होगा।
अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें
इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए एशियन सीमेंट कैरियर्स बिलासपुर के अधिकारी से 6283914894 पर संपर्क कर सकते हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





